Ajinkya Rahane turns 30, See top 5 innings of birth day boy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:12 am
Location
Advertisement

अजिंक्य रहाणे हुए 30 साल के, ऐसे मिला था डेब्यू का मौका, ये हैं...

khaskhabar.com : बुधवार, 06 जून 2018 4:23 PM (IST)
अजिंक्य रहाणे हुए 30 साल के, ऐसे मिला था डेब्यू का मौका, ये हैं...
नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज बुधवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को अश्वि-केडी (महाराष्ट्र) में हुआ था। रहाणे सबसे पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2007-08 के सत्र में दिलीप ट्रॉफी में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 172 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम में ग्राहम ओनियंस, मोंटी पनेसर, स्टीव किर्बी व लियाम प्लंकेट जैसे बढिय़ा गेंदबाज थे।

इसके बाद रहाणे ने 2009-10 और 2010-11 में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में रनों की झड़ी लगा दी। उन्होंने मुंबई को 38वां रणजी खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वे एक रणजी सत्र में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले 11 खिलाडिय़ों में शुमार हैं। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में दो शतक जड़े थे, जिससे वे वर्ष 2011 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुन लिए गए।

रहाणे को पहला टेस्ट मार्च 2013 में दिल्ली में खेलने का मौका मिला। रहाणे आईपीएल-11 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे और दो साल बाद इस टी20 टूर्नामेंट में वापसी कर रही टीम अंतिम चार तक पहुंचने में सफल रही। रहाणे 44 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं।

रहाणे के टेस्ट में 43.68 के औसत से 2883, 90 वनडे में 35.26 के औसत 2961 और 20 टी20 में 20.83 के औसत से 375 रन हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से कुल 37 अर्धशतक और 12 शतक निकले हैं। रहाणे के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उनकी शादी 26 सितंबर 2014 को बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से हुई थी।

अब हम देखेंगे बर्थडे बॉय अजिंक्य रहाणे की टॉप पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement