Aisam-ul-Haq Qureshi lashes out at India for trying to avoid Pakistan visit for Davis Cup-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:41 pm
Location
Advertisement

पाकिस्तान में नहीं खेलने पर कुरैशी ने की भारतीय खिलाडिय़ों की आलोचना

khaskhabar.com : रविवार, 18 अगस्त 2019 8:36 PM (IST)
पाकिस्तान में नहीं खेलने पर कुरैशी ने की भारतीय खिलाडिय़ों की आलोचना
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी (Aisam-ul-Haq Qureshi) ने आगामी डेविस कप मुकाबले पाकिस्तान में खेलने से बचने के लिए भारतीय खिलाडिय़ों की आलोचना की है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से यह मुकाबले को कहीं और स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।

कुरैशी इस समय अमेरिका में हैं जहां वे साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन की तैयारियों में व्यस्त हैं। कुरैशी ने अमेरिका से पाकिस्तानी अखबार द नेशन को दिए साक्षात्कार में कहा कि ये खिलाड़ी कई बार पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) की ओर से अच्छी मेहमाननवाजी का आनंद उठाया है।

कुरैशी ने कहा, आईटीएफ की सुरक्षा टीम पहले ही पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है और उन्होंने यहां की सरकार द्वारा उठाए गए सुरक्षा प्रबंधों पर संतुष्टि जाहिर की है। पीटीएफ पहले ही यह आश्चासन दे चुकी हैं कि वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल को रेड बॉक्स सुरक्षा मुहैया कराएगी तो फिर वे लोग क्यों ऐसा बहाना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement