AIFF recommend Gurpreet Singh Sandhu and Jeje Lalpekhlua for arjuna award-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:19 pm
Location
Advertisement

फुटबॉलर संधू और जेजे का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए प्रस्तावित

khaskhabar.com : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 6:56 PM (IST)
फुटबॉलर संधू और जेजे का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए प्रस्तावित
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरप्रीत सिंह संधू और जेजे लालपेखलुआ का नाम इस साल प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए प्रस्तावित किया है। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

महासंघ की सिफारिशों के बावजूद सवाल पैदा होता है कि क्या संधू और जेजे को इस बार यह पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि एआईएफएफ 2017 से इन दोनों के नामों की सिफारिश कर रही है और अर्जुन अवॉर्ड कमेटी लगातार इन्हें नजरअंदाज कर रही है।

एआईएफएफ ने 2017 में महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बेमबेम देवी के साथ राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर संधू और स्ट्राइकर जेजे का नाम अवार्ड के लिए भेजा था, लेकिन केवल बेमबेम को पुरस्कृत किया गया। सुनील छेत्री के बाद संधू और जेजे राष्ट्रीय टीम में मौजूद सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। छेत्री के अलावा, संधू एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार एफसी एशियन कप (2011 और 2019) के फाइनल राउंड में खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement