2020 tokyo olympics programme announced, see...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:00 am
Location
Advertisement

अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का कार्यक्रम घोषित, जानें...

khaskhabar.com : बुधवार, 17 अप्रैल 2019 1:23 PM (IST)
अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का कार्यक्रम घोषित, जानें...
नई दिल्ली। अगले साल जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं। ओलंपिक की वेबसाइट ओलम्पिक डॉट ओआरजी पर इस बात की जानकारी दी गई। टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 24 जुलाई से हो रही है। यह खेल नौ अगस्त तक चलेंगे।

खेलों के महाकुम्भ के उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले ही हालांकि महिला फुटबॉल के प्रीलीमिनरी राउंड खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। रोविंग और तीरंदाजी की शुरुआत 24 तारीख से ही होगी। वहीं महिला निशानेबाजी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का आयोजन पहले ही दिन होगा और इसी दिन पदक राउंड भी खेला जाएगा।

पहले दिन कुल 11 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे, जिनमें निशानेबाजी के अलावा तीरंदाजी, साइक्लिग, फेंसिंग जुडो, ताइक्वांडो और भारोत्तोलक में पदकों की रेस होगी। दूसरे दिन से बास्केटबॉल तीन गुणा तीन की शुरुआत होगी। एक अगस्त को 21 पदकों के लिए रेस होगी। इस दिन जुडो, ट्राइथलॉन, निशानेबाजी में पदकों पर नजरें रहेंगी। अगले दिन महिला मैराथन, पुरुष 100 मीटर एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक और पुरुष टेनिस एकल वर्ग को मिलाकर कुल 26 पदक दांव पर होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement