15 Nations in competition for FIH Home and Away League-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:42 pm
Location
Advertisement

FIH होम एंड अवे लीग के लिए भारत सहित 15 देश रेस में आगे

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 मई 2017 12:28 PM (IST)
FIH होम एंड अवे लीग के लिए भारत सहित 15 देश रेस में आगे
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय लीग टूर्नामेंट ग्लोबल होम एंड अवे लीग की चयन प्रक्रिया में 15 देशों ने अगले चरण में प्रवेश कर लिया, जिसमें भारत भी शामिल है। एफआईएच ने बुधवार को यह घोषणा की।

एफआईएच ने एक बयान में कहा, महिला लीग के लिए कुल 13 देश चयन प्रक्रिया में बने हुए हैं, वहीं पुरुष लीग के लिए 12 देश प्रतिस्पर्धा में हैं। बयान में कहा गया है, हर लीग में कुल नौ टीमें हिस्सा लेंगी और लीग का हिस्सा बनने के लिए अंत तक कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी।

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड और स्पेन ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लीग के लिए आवेदन दिए हैं। वहीं चीन, जापान और अमेरिका ने महिला और मलेशिया तथा पाकिस्तान ने पुरुष लीग के लिए आवेदन दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement