Kane Williamson equals the record of Sachin and Dravid, see full list-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:50 pm
Location
Advertisement

इस कमाल से सचिन-द्रविड की श्रेणी में आए विलियमसन

khaskhabar.com : सोमवार, 08 अगस्त 2016 3:10 PM (IST)
इस कमाल से सचिन-द्रविड की श्रेणी में आए विलियमसन
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन पिछले कुछ सालों से जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज यानी 8 अगस्त को 26 साल के हुए विलियमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में जारी सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन ने 151 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 113 रन बनाए। विलियमसन इसके साथ ही उन 12 बल्लेबाजों की जमात में शामिल हो गए, जिन्होंने टेस्ट खेलने वाले सभी नौ देशों के खिलाफ शतक जमाया हो। साथ ही विलियमसन ने सबसे कम टेस्ट (50) और पारियों (91) में यह उपलब्धि हासिल की।

विलियमसन के नाम सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने का रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। विलियमसन के अब टेस्ट में 14 शतक हो गए हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 242 रन है। उनके खाते में 20 फिफ्टी भी हैं। वे 4241 रन बना चुके हैं।

आईए अब देखते हैं टेस्ट का दर्जा रखने वाले हर देश के खिलाफ शतक जमाने वाले अन्य 12 बल्लेबाजों को :-

1/13
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement