James Franklin choose all time eleven, 3 indians sachin, harbhajan and rohit find place in it-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:32 pm
Location
Advertisement

जेम्स फ्रेंकलिन की ऑल टाइम टीम में 3 भारतीय

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 जुलाई 2016 5:06 PM (IST)
जेम्स फ्रेंकलिन की ऑल टाइम टीम में 3 भारतीय
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रेंकलिन ने भी कई दिग्गज क्रिकेटर्स को फॉलो करते हुए ऑल टाइम इलेवन (सर्वकालिक एकादश) टीम चुनी है। इसमें फ्रेंकलिन ने उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी है, जिनके साथ या विरुद्ध वे अपने करिअर के दौरान खेले।

फ्रेंकलिन ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर उसमें अपने चहेते 11 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी है। फ्रेंकलिन की इस टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के 3-3 और वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ी को जगह मिली है। टीम में तीन प्रमुख देशों दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान व श्रीलंका का एक भी खिलाड़ी नहीं है।

35 वर्षीय फ्रेंकलिन ने 31 टेस्ट में 82, 110 वनडे में 81 और 38 टी20 में 20 विकेट हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज फ्रेंकलिन ने टेस्ट में 808, वनडे में 1270 और टी20 में 463 रन बनाए। फ्रेंकलिन वर्ष 2001 से 2013 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे।

अब हम आपको बताते हैं बल्लेबाजी क्रम के हिसाब से जेम्स फ्रेंकलिन की टीम के बारे में :-

1/12
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement