Antigua 2nd day test match: Kohli double leaves WI long way to safety-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:22 pm
Location
Advertisement

एंटिगा टेस्ट: भारत के 566 रन, इंडीज 31/1 रन

khaskhabar.com : शनिवार, 23 जुलाई 2016 08:11 AM (IST)
एंटिगा टेस्ट: भारत के 566 रन, इंडीज 31/1 रन
नॉर्थ साउंड (एंटिगा)। भारत ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 566 रन (घो.) बनाने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 31 रनों के कुल योग पर वेस्टइंडीज का एक विकेट झटक लिया है। मोहम्मद समी ने राजेंद्र चंद्रिका को 16 के निजी योग पर आउट किया। मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 535 रन पीछे है। उसे पहले फॉलोआन बचाने के लिए खेलना होगा। स्टम्प्स तक क्रेग ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू शून्य के निजी योग पर नाबाद थे। समी ने चंद्रिका को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। उस समय कुल योग 30 था।

इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 566 रनों पर घोषित कर दी। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा योग है। इससे पहले, 2006 में ग्रास आइलेट में भारत ने 8 विकेट पर 588 रनों पर पारी घोषित की थी। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (200) ने जहां अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और कई कीर्तिमान स्थापित किए वहीं दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाडिय़ों में शामिल रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली।


1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement