Alastair Cook smashes 27th century in test as a opener, see top 10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:35 pm
Location
Advertisement

कुक अब सिर्फ इन दो बल्लेबाजों से पीछे

khaskhabar.com : शनिवार, 23 जुलाई 2016 5:03 PM (IST)
कुक अब सिर्फ इन दो बल्लेबाजों से पीछे
नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में चार दिन में ही 75 रन से हार झेलने के बाद इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में वापसी करने में सफल रहा। इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में पहले दिन शुक्रवार (22 जुलाई) को चार विकेट पर 314 रन बना लिए थे। खेल का आकर्षण ओपनर व कप्तान एलेस्टर कुक (105) और जोए रूट (नाबाद 141) के शतक रहे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक ने 172 गेंदों की पारी में 15 चौके जमाए। कुक इसके साथ ही ओपनर के रूप में सर्वाधिक शतक जमाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 31 वर्षीय कुक बतौर ओपनर 124 टेस्ट में 27 शतक ठोक चुके हैं। वैसे उनके खाते में 130 टेस्ट में कुल 28 शतक हैं।

आईए अब देखते हैं बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement