Yuva Swabhiman Yojana Training will start from 21-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 5:21 pm
Location
Advertisement

मप्र में मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना का प्रशिक्षण 21 से शुरू होगा

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 4:08 PM (IST)
मप्र में मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना का प्रशिक्षण 21 से शुरू होगा
भोपाल। मध्य प्रदेश में शहरी बेरोजगारों के लिए अमल में लाई गई मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण कार्य 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस योजना को लेकर 22 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ युवाओं से संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि युवा स्वाभिमान योजना दो लाख से कम वार्षिक आय वाले 21 से 30 वर्ष की आयु के शहरी युवा बेरोजगारों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत शहरी युवाओं को 100 दिन का रोजागर व प्रशिक्षण दिया जाना है। युवाओं को चार हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस योजना के लिए योजनाओं में पंजीयन, युवा स्वाभिमान पोर्टल पर 12 फरवरी से हो रहे हैं।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 फरवरी को युवाओं से रूबरू होंगे। स्टेडियम में कार्यक्रम की व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही हैं। जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने भोपाल के जिलाधिकारी सुदाम खाडे के साथ तैयारियों का जायजा किया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement