Youth weapons, ammo recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:27 pm
Location
Advertisement

युवक से हथियार, कारतूस बरामद

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016 7:38 PM (IST)
युवक से हथियार, कारतूस बरामद
जींद। जींद पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने लगातार दूसरे दिन जुलाना क्षेत्र के गांव
बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी युवक से भारी मात्रा में हथियार बरामद करने में कामयाबी
हासिल की हैं। पकड़े गए आरोपी बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी विकास उर्फ विकासा के
कब्जे से 3 पिस्टल व 3 कारतूस जिनमें एक 315 बोर का कारतूस, एक 312 बोर का
कारतूस व एक 32 बोर का कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत
पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया ताकि आगामी पूछताछ की जा सके।
डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार सायं वह अपनी टीम में मौजूद राधेश्याम, शक्ति सिंह व जयवीर तथा अन्य के साथ जुलाना की तरफ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी विकास उर्फ विकासा गांव की तरफ जा रहा है और उसके पास अवैध तरीके से हथियार हैं। अगर तुरंत रेड की जाए तो उसे हथियारों सहित गिरफतार किया जा सकता हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जैसे ही गांव के नजदीक पहुंचे तो विकास पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास उर्फ विकासा गांव बुढ़ा खेड़ा निवासी बताया।
तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3 पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। विकास यह हथियार जूते के डिब्बे में डालकर ले जा रहा था ताकि किसी को पता भी न चले कि इसमें हथियार हैं या फि जूते। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक शशांक आनन्द ने बताया कि दो दिन में जुलाना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव शामलो व बुढ़ाखेड़ा गांव के युवक कृष्ण व विकास को गिरफतार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में कुल 8 हथियार व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों को अदालत से रिमांड पर लिया गया हैं ताकि इस मामले की तह तक जाकर पता लगाया जा सके यह हथियार कहां से और कैसे आए।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement