Youth Girls Football Academy won finals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:40 am
Location
Advertisement

यूथ गर्ल्स फुटबॉल अकादमी खड्ड ने जीता फाइनल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 मई 2017 6:51 PM (IST)
यूथ गर्ल्स फुटबॉल अकादमी खड्ड ने जीता फाइनल
ऊना। यूथ गर्ल्स फुटबॉल अकादमी खड्ड की लड़कियों ने खुद को साबित करते हुए ऊर्जा अंडर-19 टैलेंट हंट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। एचपीएफए के मीडिया कॉआर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह लड़कियों के वर्ग का फाइनल मैच यूथ गर्ल्स फुटबॉल अकादमी खड्ड (ऊना) और हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन-इलेवन (एचपीएफए) के बीच खेला गया। खड्ड की टीम ने एचपीएफए-इलेवन की टीम को 5-0 से पराजित किया। खड्ड की नेहा ने टीम के लिए तीन गोल किए। मैच के पहले हॉफ में ही खड्ड की लड़कियों ने एचपीएफए-इलेवन पर बढ़त कायम की। मैच के 26वें मिनट में ही खड्ड की नेहा ने पहला गोल करके अपने तथा टीम के इरादे जाहिर किए। इसके बाद नेहा ने मैच के 46वें मिनट तथा 61वें मिनट में दो अन्य गोल किए। खड्ड की ओर से मीनू (44वें) और रिया ने मैच के 66वें मिनट में एक-एक गोल किया। दूसरा फाइनल लडक़ों के वर्ग में डीएसएसए ऊना बनाम साईं फुटबॉल अकादमी कांगड़ा के बीच खेला गया। मैच के पहले हॉफ में साईं कांगड़ा ने 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में ऊना ने 35वें मिनट में प्रवीण के एक गोल के जरिए मैच में बराबरी की।

कांगड़ा के कप्तान चंद्र प्रताप सिंह ने कप्तानी पारी खेलते मैच के 57वें मिनट में टीम के लिए विजयी गोल दागा। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश के विभिन्न प्रदेशों में टैलेंट हंट टूर्नामेंट करवाए जा रहे हैं, इसके लिए हम प्रधानमंत्री की सोच को सलाम करते हैं। सांसद ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ तथा एसएसबी के पदाधिकारियों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement