Youth died due to drowning in sand pit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 8:16 pm
Location
Advertisement

बालू खदान के गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 जून 2019 2:39 PM (IST)
बालू खदान के गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र की सोना बालू खदान में अवैध खनन से हुए गहरे गड्ढे में डूबने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने गुरुवार को बताया कि ‘फतेहपुर जिले के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ट्रक चालक मोहम्मद इसराइल अपने चचेरे भाई मोहम्मद रिजवान (22) के साथ ट्रक लेकर सोना बालू खदान में बालू भरने गया था। उसी दौरान मोहम्मद रिजवान बालू खनन से हुए गहरे गड्ढे में नहाने चला गया, जहां डूब कर उसकी मौत हो गई।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मशीनों के जरिए किए गए अवैध बालू खनन से नदी में गहरे गड्ढे हो गए हैं, इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement