young Be sure to discharge their duties and rights; DC-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:08 pm
Location
Advertisement

युवा अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें: डीसी

khaskhabar.com : बुधवार, 25 जनवरी 2017 5:56 PM (IST)
युवा अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें: डीसी
भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने के लिए 7वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में आयोजित किया गया। उपायुक्त मदन चौहान ने लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिये शपथ दिलाई और इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश को चलचित्र के माध्यम से सुनाया गया। उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंंत्र के लिये अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी तथा नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है, इसलिये मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें। उन्होंने कहा कि सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब पारदर्शी होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाएंं।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त चेतना खंडेवाल, प्रधानाचार्य बाल स्कून मंजू ठाकुर, प्रधानाचार्य कन्या स्कूल मीना ठाकुर, रंजना चौहान, नायब तहसीलदार सुमन कपूर के अतिरिक्त जिला के विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थी, अध्यापक और तहसीलदार चुनाव कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

[@ पढाई के लिए 16 किलोमीटर का पैदल सफर ]

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement