Yogi visited the affected areas of Agra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:03 pm
Location
Advertisement

योगी ने आगरा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

khaskhabar.com : शनिवार, 05 मई 2018 2:15 PM (IST)
योगी ने आगरा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
लखनऊ/आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आगरा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण के बाद किसानों को राहत देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व की वसूली नही होगी।

गौरतलब है कि आंधी व तूफान के दौरान यहां बुधवार को जान एवं माल का भारी नुकसान हुआ था। अकेले आगरा में 43 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश जारी किया था।

उन्होंने कहा कि आगरा में आपदा प्रभावित खेरागढ़ क्षेत्र में इस बार राजस्व और बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। यहां पर तूफान में मकान के साथ जिन परिवारों का घरेलू सामान नष्ट हुआ है, उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से बर्तन और राशन दिया जाएगा।

योगी ने कहा है कि जिन लोगों के कच्चे मकान ढह गए हैं, उन परिवारों को तुरंत आवास मुहैया कराया जाए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement