Yogi give to Diwali gift Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:28 pm
Location
Advertisement

योगी ने कौन से गांव को दी दीपावली की सौगात, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 नवम्बर 2018 5:53 PM (IST)
योगी ने कौन से गांव को दी दीपावली की सौगात, यहां पढ़ें
उन्होंने कहा कि इन गांव में बड़ी आबादी रहती है, लेकिन उन्हें कोई मूलभूत सुविधा प्राप्त नहीं थी किन्तु पिछले एक वर्ष के दौरान इन गांवों में शासकीय योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में निरन्तर कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व-त्यौहार सामूहिक रूप से मनाये जाते हैं और हमारी परम्परा है कि सुख-दुख में हम एक-दूसरे के सहभागी बन सकंे। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 70 वर्षों से राजस्व गांव की मांग इन वनटांगियां गांवों के निवासियों द्वारा की जा रही थी, जिसे प्रदेश सरकार ने पूरा करते हुए इन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़कर उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के समाज के हर तबके के विकास के लिए कार्य कर रही है। हर गरीब के पास छत हो इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मुहैया कराये जा रहे हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित नहीं रहेगा। कुष्ठ रोगियों को आवास मिलेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना से बचे हुए लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास से ही हमारे जीवन में खुशहाली आ सकती है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि महिला आत्मनिर्भर होगी तो पूरा परिवार आत्मनिर्भर बनेगा।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

2/3
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement