Yogi Adityanath welcomes conviction of four in Ayodhya terror attack case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:25 pm
Location
Advertisement

अयोध्या मामले में बरी व्यक्ति के खिलाफ अपील की जाएगी : CM योगी

khaskhabar.com : बुधवार, 19 जून 2019 09:53 AM (IST)
अयोध्या मामले में बरी व्यक्ति के खिलाफ अपील की जाएगी : CM योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में 2005 में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रयागराज की विशेष अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले का मंगलवार को स्वागत किया और कहा कि इस मामले में जो व्यक्ति बरी हुआ है, उसके खिलाफ फिर से अपील की जाएगी। सरकार की तरफ से जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा है, "जो व्यक्ति बरी हुआ है, उस पर विधिक राय लेते हुए पुन: अपील की जाएगी। इसके साथ ही आगे के फैसले पर सरकार अपनी नजर बनाए रखेगी।"

गौरतलब है कि नैनी केंद्री जेल में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया है। चारों दोषियों पर हमले की साजिश रचने का आरोप था। पांच जुलाई, 2005 रामनगरी के इतिहास का काला दिन था। विस्फोटों और गोलियों की आवाज से रामनगरी हिल उठी थी। जिस समय अयोध्या में टेंट में विराजमान रामलला पर आतंकियों ने हमला किया, मंदिरों में रामनाम और घंटा-घड़ियाल की ध्वनि गूंज रही थी, लोग पूजा-पाठ में व्यस्त थे। आतंकी हमले के प्रत्यक्षदर्शी आज भी घटना को याद करके सिहर उठते हैं।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement