Xiaomi launches MI credit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:31 pm
Location
Advertisement

शाओमी ने एमआई क्रेडिट लाॅन्च किया

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2019 4:00 PM (IST)
शाओमी ने एमआई क्रेडिट लाॅन्च किया
शिमला । भारत के नं. 1 स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड, शाओमी ने गुरुवार को भारत में अपने डिजिटल लेंडिंग समाधान एमआई क्रेडिट की घोषणा की। एमआई क्रेडिट एमआई पे के बाद भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का दूसरा एमआई फाईनेंस समाधान है। एमआई क्रेडिट एमआई फैंस को सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन प्रदान करने वाला लेंडिंग का ऑनलाईन क्योरेटेड मार्केटप्लेस है। इसके वर्तमान लेंडिंग पार्टनर्स में मुख्यतः एनबीएफसी या फिनटेक जैसे आदित्य बिरला फाईनेंस लिमिटेड, मनीव्यू, अर्लीसेलरी, ज़ेस्टमनी और क्रेडिट विद्या शामिल हैं। यह उभरते हुए युवा प्रोफेशनल्स एवं मिलेनियल्स के लिए पहले व्यक्तिगत लोन विकल्प के रूप में निर्मित किया गया है। एमआई क्रेडिट 100 प्रतिशत डिजिटल अनुभव के साथ पारंपरिक लेंडिंग उद्योग से जुड़ी अधिकांश चुनौतियों का समाधान करता है।
होंग फेंग, को-फाउंडर एवं सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, शाओमी कॉर्पोरेशन/चेयरमैन एवं सीईओ, शाओमी फाईनेंस ने कहा, एमआई क्रेडिट लोन प्राप्त करने के लिए समझदार इंटरफेस के साथ आसान आवेदन प्रक्रिया प्रदान करता है। पहली बार के यूज़र्स पांच मिनट के अंदर डिजिटल आवेदन फॉर्म पूरा कर सकते हैं तथा दोबारा आने वाले ग्राहक केवल एक क्लिक के डिस्बर्समेंट के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं।मिनटों में लोन की स्वीकृति मिल जाने के बाद उपभोक्ता को लोन की राशि एवं अवधि चुनने का विकल्प मिलता है। डिजिटल का फायदा यह होता है कि ब्याज दर कम होती है एवं लोन का वितरण रियल टाईम में हो जाता है। हमें भारत में कंज़्यूमर लेंडिंग में विशाल अवसर दिखाई दे रहे हैं तथा बीसीजी रिपोर्ट के अनुसार हमारा अनुमान 2023 तक डिजिटल लेंडिंग में 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement