Write gynecological medicines to patients in hospitals: Pankaj Roy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:57 pm
Location
Advertisement

अस्पतालों में रोगियों को लिखें जैनरिक दवाएं: पंकज राय

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 मई 2017 2:07 PM (IST)
अस्पतालों में रोगियों को लिखें जैनरिक दवाएं: पंकज राय
सोलन। प्रदेश के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज राय ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजकीय अस्पतालों में रोगियों को जैनरिक दवाएं लिखी जाएं तथा दवाओं के नाम बड़े अक्षरों में लिखे जाएं। पंकज राय ने कल राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की तृतीय क्षेत्रीय समीक्षा बैठक की करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में सस्ती जैनरिक दवाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सा अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि रोगियों को सस्ती दवाएं सुलभ हों। जैनरिक दवाएं लिखने के सम्बन्ध में भारतीय चिकित्सा परिषद ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं तथा सभी चिकित्सकों को ये निर्देश उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारतीय जन औषधि योजना आरम्भ की गई है। प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों में गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।
उन्होेंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पतालों में ही हो। यदि किसी कारणवश प्रसव घर पर होता है तो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए जाएं कि जच्चा-बच्चा को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी न हो। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की सही जांच के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement