World Bank Representative View of Farming and Animal Husbandry-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:44 pm
Location
Advertisement

वर्ल्ड बैंक प्रतिनिधि ने देखे खेती व पशुपाल के कार्य

khaskhabar.com : सोमवार, 16 अप्रैल 2018 10:24 PM (IST)
वर्ल्ड बैंक प्रतिनिधि ने  देखे खेती व पशुपाल के कार्य
बूंदी । डब्लूआरएसीपी योजना के तहत टास्क टीम लीडर वल्र्ड बैंक की ऐडवर्ड विलियम ब्रेसनियान ने सोमवार को मांगली कला गांव में पशुपालन, उद्यान, कृषि, वाटरशेड तथा जल संासधन विभाग के कार्यों का अवलोकन किया।

ऐडवर्ड विलियम ब्रेसनियान ने पशुपालन विभाग द्वारा वितरित उन्नत नस्ल के बकरा बकरी देखे तथा अभिभूत होकर पशुपालक के साथ फोटो खिंचवाए। कुट्टी मशीन तथा दाना एवं पानी के बर्तनों को देखा और मौके पर ही पशुपालन एवं लेडी लिंक वर्कर से कई प्रश्न पूछे। प्रश्नों के जवाब सुनकर वह काफी प्रसन्न हुए। वहीं अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित बैठक में बहु कार्य समूह की महिलाओं एवं गुढा कलस्टर में कार्यरत लेडी लिंक वर्कर से योजना के फायदों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ट्रेक्टर माउन्टेड स्प्रेयर, ड्रिप सिंचाई प्रणाली, ग्रीन हाऊस, रोटावेटर, मुवेवल थे्रसिंग फ्लोर, मिनिस्प्रिंलर सिस्टम, नहरी सुदृढ़ीकरण आदि कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों से भी चर्चा कर तकनीकी समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विजय सिंह भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement