Advertisement
महिला फुटबाल : सेथू एफसी ने बेंगलोर युनाइटेड को दी मात

लुधियाना। सेथू एफसी ने हीरो इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) में बुधवार को गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलोर युनाइटेड एफसी को 3-0 से हरा दिया।
सेथू के लिए साबित्रा भंडारी ने 11वें मिनट, संध्या ने 42वें मिनट और अनिता बास्नेट ने 75वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
सेथू एफसी की टीम शुरुआत से बेहतरीन खेल रही थी और अपनी विपक्षी पर दबाव बनाने में सफल रही। 11वें मिनट में साबित्रा ने मैच का पहला गोल किया और इसी के साथ वह लीग में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी बन गईं। उनके दो मैचों में पांच गोल हो गए हैं।
पहला हाफ खत्म होने में कुछ ही समय बाकी था तभी संध्या ने टीम का स्कोर 2-0 कर दिया।
पहले हाफ की तरह की दूसरे हाफ में भी बेंगलोर युनाइटेड पीछे रही। 75वें मिनट में अनिता ने तीसरा गोल कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी।
इसी लीग के एक अन्य मैच में मणिपुर पुलिस ने साई-एसटीसी कटक को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हरा दिया।
विजेता टीम के लिए बाला देवी ने सात गोल किए। रीनारॉय देवी ने दो और दया देवी ने एक गोल किया।
बाला देवी ने 10, 15, 41, 54, 78, 83 मिनट में गोल किए, साथ ही पहले हाफ के अतिरिक्त मिनट में भी गोल किया। रीनारॉय ने 38वें तथा 81वें मिनट में गोल दागे, दया देवी ने 58वें मिनट में गोल किया।
--आईएएनएस
सेथू के लिए साबित्रा भंडारी ने 11वें मिनट, संध्या ने 42वें मिनट और अनिता बास्नेट ने 75वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
सेथू एफसी की टीम शुरुआत से बेहतरीन खेल रही थी और अपनी विपक्षी पर दबाव बनाने में सफल रही। 11वें मिनट में साबित्रा ने मैच का पहला गोल किया और इसी के साथ वह लीग में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी बन गईं। उनके दो मैचों में पांच गोल हो गए हैं।
पहला हाफ खत्म होने में कुछ ही समय बाकी था तभी संध्या ने टीम का स्कोर 2-0 कर दिया।
पहले हाफ की तरह की दूसरे हाफ में भी बेंगलोर युनाइटेड पीछे रही। 75वें मिनट में अनिता ने तीसरा गोल कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी।
इसी लीग के एक अन्य मैच में मणिपुर पुलिस ने साई-एसटीसी कटक को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हरा दिया।
विजेता टीम के लिए बाला देवी ने सात गोल किए। रीनारॉय देवी ने दो और दया देवी ने एक गोल किया।
बाला देवी ने 10, 15, 41, 54, 78, 83 मिनट में गोल किए, साथ ही पहले हाफ के अतिरिक्त मिनट में भी गोल किया। रीनारॉय ने 38वें तथा 81वें मिनट में गोल दागे, दया देवी ने 58वें मिनट में गोल किया।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लुधियाना
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
