Advertisement
महिला फुटबाल : आईडब्ल्यूएल में एसएसबी ने राइजिंग को मात दी

लुधियाना। एसएसबी वुमेन फुटबाल क्लब ने मंगलवार को यहां गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) के तीसरे संस्करण के अपने पहले मैच में राइजिंग स्टूडेंट क्लब को 1-0 के करीबी अंतर से मात दी।
इस बेहद रोमांचक मुकाबले का एकमात्र गोल संगीता बासफोरे ने 35 गज की दूरी से किया। मैच की शुरुआत दमदार रही दौर दोनों टीनों एक-दूसरे को सेट होने का मौका नहीं दिया। एसएसबी ने अपनी स्टार खिलाड़ी संगीता को अपने अटैक का केंद्र बिंदू रखा।
इस प्रयास का लाभ एसएसबी को पहला हाफ समाप्त होने से कुछ मिनट पहले मिला। संगीता को 18 गज के बॉक्स के बाहर गेंद मिली और उन्होंेने दमदार गोल दोगकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरा हाफ भी बेहद रोमांचक रहा। एक गोल से पिछड़ रही राइजिंग ने अधिक समय जाया नहीं किया और अटैक करना जारी रखा। उन्हें एक-दो मौके मिले, लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए।
--आईएएनएस
इस बेहद रोमांचक मुकाबले का एकमात्र गोल संगीता बासफोरे ने 35 गज की दूरी से किया। मैच की शुरुआत दमदार रही दौर दोनों टीनों एक-दूसरे को सेट होने का मौका नहीं दिया। एसएसबी ने अपनी स्टार खिलाड़ी संगीता को अपने अटैक का केंद्र बिंदू रखा।
इस प्रयास का लाभ एसएसबी को पहला हाफ समाप्त होने से कुछ मिनट पहले मिला। संगीता को 18 गज के बॉक्स के बाहर गेंद मिली और उन्होंेने दमदार गोल दोगकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरा हाफ भी बेहद रोमांचक रहा। एक गोल से पिछड़ रही राइजिंग ने अधिक समय जाया नहीं किया और अटैक करना जारी रखा। उन्हें एक-दो मौके मिले, लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लुधियाना
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
