Women becoming self-reliant by joining rural agri mission: Mukul Kumar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:53 pm
Location
Advertisement

ग्रामीण आजिविका मिशन से जुड़कर स्वावलम्बी बन रही महिलाएं: उपायुक्त

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 जनवरी 2019 4:29 PM (IST)
ग्रामीण आजिविका मिशन से जुड़कर स्वावलम्बी बन रही महिलाएं: उपायुक्त
पंचकूला। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत जिला की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीधे रूप से वितिय सहायता एवं प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। जिले की अधिकांश महिलाओं को आजिविका मिशन लाभदायक सिद्व हो रहा है और महिलाएं नियमित इस मिशन से जुडक़र आगे बढ़ रही है।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ना केवल महिलाए समाज के हसिए से निकलकर आगे आ रही है अपितु उन नई आजीविका गतिविधियों में भी शामिल हो रही है जो कभी सिर्फ पुरूष प्रधान समाज का ही हक समझी जाती थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित फतेह स्वयं सहायता समूह मोलेवाली पिंजौर की सदस्य मनजीत कौर इसी पहल का एक उदाहरण है। गरीब परिवार की सदस्य मनजीत कौर के पति एक फैकट्री में कार्य करते है। उसने अपने स्वयं सहायता समूह से 1 लाख रूपये उधार लेकर साझेंदारी में जिम का व्यवसाय अपने ही गावं से शुरू किया। खालसा जिम में करीब सुबह शाम मेें 60 व्यक्ति आते है जिससे करीब 18 से 20 हजार रूपये मासिक आमदनी हो जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement