Without permission Campaigning on social media case on group admin and 15 candidates-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:18 am
Location
Advertisement

बिना इजाजत सोशल मीडिया पर प्रचार, ग्रुप एडमिन सहित 15 प्रत्याशियों पर केस

khaskhabar.com : रविवार, 29 जनवरी 2017 8:22 PM (IST)
बिना इजाजत सोशल मीडिया पर प्रचार, ग्रुप एडमिन सहित 15 प्रत्याशियों पर केस
गोंडा। बिना इजाजत लिए सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार करना 18 प्रत्याशियों और ग्रुप एडमिन को महंगा पड़ गया। चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 15 प्रत्याशियों व उनके समर्थकों तथा वाट्स एप ग्रुप के एडमिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्य सचिव/सहायक निदेशक सूचना हंसराज द्वारा थाना कोतवाली नगर में रविवार देर शाम यह मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में हडकम्प मच गया है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि रविवार को आयोजित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की बैठक में पाया गया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर राजनीतिक दलों, घोषित उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों द्वारा बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के प्रचार किया जा रहा है।


जिलाधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार मो. जलील खां ,कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बावन सिंह , सपा प्रत्याशी बैजनाथ दूबे, कटरा बाजार से बसपा प्रत्याशी मसूद आलम खां का प्रचार किया गया। कर्नलगंज से सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह, बसपा प्रत्याशी संतोष तिवारी, भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ‘लल्ला भैया’ , तरबगंज से भाजपा प्रत्याशी प्रेम नरायन पाण्डेय , तरबगंज से बसपा प्रत्याशी पप्पू सिंह परास , मनकापुर (सु) सीट से सपा प्रत्याशी राम बिशुन आजाद, मनकापुर से भाजपा प्रत्याशी रमापति शास्त्री, रमेश गौतम के नाम से बनाए गए फेसबुक एकाउण्ट पर सोनू शान उपाध्यक्ष मुस्लिम समाज विधानसभा मनकापुर द्वारा मनकापुर से बसपा प्रत्याशी रमेश गौतम , गौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा , बसपा प्रत्याशी अब्दुल कलाम मलिक द्वारा फोटो व पार्टी का चुनाव चिन्ह आदि लगाकर प्रचार किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सम्बंधित लोगों के विरुद्ध सहायक निदेशक सूचना/सदस्य सचिव मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति हंसराज की तरफ से थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement