With the cloning of ATM card, withdrawal of Rs. 1 lakh 60 thousand from the women account-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:38 pm
Location
Advertisement

ATM कार्ड की क्लोनिंग के जरिये महिला के खाते से 1 लाख 60 हजार रुपये निकाले

khaskhabar.com : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 3:43 PM (IST)
ATM कार्ड की क्लोनिंग के जरिये महिला के खाते से 1 लाख 60 हजार रुपये निकाले
जयपुर । राजधानी के वैशाली नगर क्षेत्र में एक महिला के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिये लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला का नाम भुवनेश सोनी है और वैशाली नगर में रहती है। इनके पति मनोहरलाल सोनी ने बताया कि 18 और 19 अक्टूबर की मध्यरात्रि में उनकी पत्नी के एसबीआई के बचत खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये 1 लाख 60 हजार रुपये निकाले गए है। जबकि एटीएम उनकी पत्नी के पास ही था।
सोनी ने बताया कि 40 हजार रुपये चार बार उनकी पत्नी के खाते से निकाले गए है और पटना में मुकुल मोहन नाम के एक शख्स के खाते में भी 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने बताया कि बीते 17 अक्टूबर को टोंक रोड़ स्थित एसबीआई एटीएम से मिनी स्टेटमेंट लिया गया था। जिसमें धनराशि 3 लाख 12 हजार थी। लेकिन 18 और 19 अक्टूबर की मध्यरात्रि के दौरान उनके खाते से अलग-अलग एटीएम से 1 लाख 60 हजार रुपये निकाले गए और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर यह धनराशि निकाले जाने का मैसेज मिला है। सोनी का कहना है कि इस मामले में किसी बैंक कर्मचारी की भी मिलीभगत हो सकती है। उन्होंने एसबीआई के वैशाली नगर शाखा प्रबंधक से मामले की जांच कराने की मांग की है। साथ ही वैशाली नगर थाने में इस धोखाधड़ी की एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement