Advertisement
स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने ये क्यों कहा, मंत्रियों के चैंबरों में ताले लगवा दूंगा, यहां पढ़ें

जयपुर । राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सदन में मंत्रियों और विधायकों के आचरण को लेकर तल्ख रवैया अपनाएं हुए है। गुरुवार को अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मंत्रियों को शून्यकाल तक सदन में मौजूद रहने के दो टूक निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल तक सभी मंत्रियों को सदन में रहने के निर्देश देते हुए यहां तक कह दिया कि मैं मंत्रियों के चैंबरों पर ताला लगवा दूंगा । सभी यहां बैठें।
दरअसल लगातार ये शिकायत स्पीकर को मिल रही थी कि विधानसभा मेें प्रश्नकाल खत्म होते ही ज्यादातर मंत्री सदन से गायब हो जाते थे। इस दौरान विधायक स्थगन प्रस्ताव, पर्ची और नियम 295 के तहत स्थानीय समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाते हैं। विधायकों के स्थानीय समस्याओं पर मुद्दे उठाने के दौरान मंत्री जवाब देना तो दूर सदन में ही मौजूद नहीं रहते। मंत्रियों केे शून्यकाल से गायब रहने पर कल ही नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति् जताते हुए अध्यक्ष से व्यवस्था देने को कहा था।
विधानसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल तक सभी मंत्रियों को सदन में रहने के निर्देश देते हुए यहां तक कह दिया कि मैं मंत्रियों के चैंबरों पर ताला लगवा दूंगा । सभी यहां बैठें।
दरअसल लगातार ये शिकायत स्पीकर को मिल रही थी कि विधानसभा मेें प्रश्नकाल खत्म होते ही ज्यादातर मंत्री सदन से गायब हो जाते थे। इस दौरान विधायक स्थगन प्रस्ताव, पर्ची और नियम 295 के तहत स्थानीय समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाते हैं। विधायकों के स्थानीय समस्याओं पर मुद्दे उठाने के दौरान मंत्री जवाब देना तो दूर सदन में ही मौजूद नहीं रहते। मंत्रियों केे शून्यकाल से गायब रहने पर कल ही नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति् जताते हुए अध्यक्ष से व्यवस्था देने को कहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
