Where Violence During Voting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:15 am
Location
Advertisement

मतदान के दौरान कहां-कहां हुई हिंसा, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018 5:14 PM (IST)
मतदान के दौरान कहां-कहां हुई हिंसा, यहां पढ़ें
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान प्रदेश के अलग-अलग कुछ शहरों में हिंसा की घटनाएं हुई। अगर सबसे पहले बात करें सीकर की तो, यहां के फतेहपुर में दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ा की भीड़ ने दो बाइकों में आग लगा दी। वहीं पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं भरतपुर के नगर में चाकूबाजी की वारदात हुई।

वहीं दौसा के बांदीकुई में सैनी समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश सैनी की कार पर हमला किया गया। इनकी कार पर पथराव हुआ है । भरतपुर में मौरौली के मतदान केंद्र 213 व 214 पर मतदान करने गए सेवानिवृत्त सूवेदार गोपाल जाटव पर उपद्रवियों ने चाकू से हमला किया।

टोंक के लवादर गांव से वोट डालकर लौट रहे मतदाताओं की ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे नौ लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके अलावा नदबई के दो मतदान केंद्रों बूथ संख्या 34 और 198 पर बूथ कैपचरिंग का प्रयास किया गया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement