Advertisement
योगी सरकार ने अब तक किया ही क्या है : मुलायम

मैनपुरी (उप्र)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने यहां सोमवार को कहा कि सूबे की योगी सरकार ने अब तक किया ही क्या है? प्रदेश का किसान, छात्र और व्यापारी सब परेशान हैं।
पूर्व मंत्री सतीश राठौर के पुत्र के तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने आए मुलायम ने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर पूछे गए सवाल पर कहा, "ईवीएम पर हमको भी विश्वास नहीं है। ईवीएम जापान से आई है, लेकिन वहां भी अब बैलेट से मतदान होता है। अगर ईवीएम ठीक काम करती तो वहां फिर से बैलेट क्यों अपनाया जाता?"
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "यहां की जनता को मेरे स्नेह तथा प्यार की जरूरत है। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव मैं मैनपुरी से ही लड़ूंगा।"
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहे जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, "इस तरह कहना गलत है। देश की जनता ने जिसे चुनकर भेजा है, उसका हमें ध्यान रखना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा बोलने वाले व्यक्ति को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया जाना चाहिए।
गुजरात चुनाव में सपा का हाल पूछने पर मुलायम ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि सपा पांचों सीटें हारेगी।
--आईएएनएस
पूर्व मंत्री सतीश राठौर के पुत्र के तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने आए मुलायम ने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर पूछे गए सवाल पर कहा, "ईवीएम पर हमको भी विश्वास नहीं है। ईवीएम जापान से आई है, लेकिन वहां भी अब बैलेट से मतदान होता है। अगर ईवीएम ठीक काम करती तो वहां फिर से बैलेट क्यों अपनाया जाता?"
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "यहां की जनता को मेरे स्नेह तथा प्यार की जरूरत है। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव मैं मैनपुरी से ही लड़ूंगा।"
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहे जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, "इस तरह कहना गलत है। देश की जनता ने जिसे चुनकर भेजा है, उसका हमें ध्यान रखना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा बोलने वाले व्यक्ति को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया जाना चाहिए।
गुजरात चुनाव में सपा का हाल पूछने पर मुलायम ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि सपा पांचों सीटें हारेगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
