water reduces in Ganganahar from Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:32 pm
Location
Advertisement

पंजाब से गंगनहर में पानी घटा, एक दो दिन में सिर्फ पेयजल ही मिलेगा

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018 1:35 PM (IST)
पंजाब से गंगनहर में पानी घटा, एक दो दिन में सिर्फ पेयजल ही मिलेगा
श्रीगंगानगर। पंजाब से गंगनहर को पानी कम कर दिया गया है। पंजाब में बीकानेर फीडर में बुधवार शाम पानी घटकर 1350 क्यूसेक रह गया। राजस्थान फीडर के लाइनिंग कार्य को देखते हुए मार्च के अंतिम दिनों में ही पोंग बांध से पानी कम कर दिया गया था। केवल फिरोजपुर फीडर से निकलने वाली सरहिंद फीडर और बीकानेर फीडर को पानी दिया जा रहा था। सरहिंद एरिया में अभी गेहूं की फसल को अंतिम पानी की जरूरत थी और गंगनहर में इस बार क्लोजर नहीं लिया गया। इसलिए अप्रैल में उसका शेयर 500 क्यूसेक पानी दिया जाएगा। सरहिंद का कॉमन बैंक मरम्मत होने तक पंजाब को भी पानी की आवश्यकता नहीं रहेगी। गंगनहर रेगुलेशन कमेटी की बैठक 25 अप्रैल को होगी। यह निर्णय बुधवार को कमेटी की बैठक में हुआ। बैठक में निर्णय अनुसार पानी की उपलब्धता को देखते हुए वर्तमान में चल रही नहरें निर्धारित साढ़े सात दिन चलकर बंद हो जाएंगी और रेगुलेशन में सबसे ऊपर आने वाली नहरों को पानी दिया जाएगा। बैठक में सिंचाई अधिकारियों के साथ नहर अध्यक्ष भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement