Water crisis in Ajmer, Water supplied will be in 48 hours intervals tomorrow-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:17 pm
Location
Advertisement

अजमेर में गहराया जलसंकट, कल से 48 घंटे के अंतराल में होगी सप्लाई

khaskhabar.com : सोमवार, 11 जून 2018 10:07 AM (IST)
अजमेर में गहराया जलसंकट, कल से 48 घंटे के अंतराल में होगी सप्लाई
अजमेर। बीसलपुर के पास थड़ौली पर बिजली तंत्र में आई गड़बड़ी के कारण जिले में जल संकट गहरा गया है। शहर में रविवार को उन इलाकों में पानी पहुंचाया गया, जहां 72 घंटे से पानी सप्लाई नहीं हुआ था। लोग सुबह से लेकर रात तक कंट्रोल रूम पर पानी आने की सूचना जुटाते रहे और परेशान होते रहे। शनिवार को पंपिंग के बाद शाम 7 बजे तक शहर में पानी की आवक शुरू हो चुकी थी, मगर रात होने तथा पानी की टंकियों में स्टोरेज नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं दी जा सकी। रविवार सुबह से ही पानी दिए जाने की शुरुआत की गई, जो रात 10 बजे तक विभिन्न इलाकों में लगातार चलती रही। पानी की कमी के चलते शहर में टेंकरों, कैंपरों की बिक्री भी जोराें पर रही। खासतौर पर कॉलोनियों में पानी को लेकर हालात विकट रहे।

एसई सत्येंद्र कुमार सिंह एवं एक्सईएन एसएल जीनगर ने बताया कि रविवार को शहर के उन इलाकों में पानी दिया गया, जहां पर 72 घंटे का अंतराल हो गया था। सोमवार को भी भी 72 घंटे के अंतराल वाले इलाकों में सप्लाई दी जाएगी। मंगलवार से 48 घंटे में पानी दिए जाने की शुरुआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement