Ward punch went on tank to protest the eviction -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:44 pm
Location
Advertisement

अतिक्रमण हटाने के विरोध में टंकी पर चढ़ा वार्ड पंच

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 अक्टूबर 2016 6:07 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने के विरोध में टंकी पर चढ़ा वार्ड पंच
हनुमानगढ़। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद टिब्बी क्षेत्र के गांव सिलवाला खुर्द में भारी पुलिस जाब्ते के साथ गली में हुए अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए अतिक्रमणकारी वार्ड पंच पेयजल टंकी पर चढ़ गया। अतिक्रमण न हटाने की मांग करने वाले इस वार्ड पंच को करीब डेढ़-दो घंटे बाद पुलिस ने समझाइश के बाद नीचे उतार लिया। साथ ही गली में किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव सिलवाला खुर्द निवासी एडवोकेट दलवीर सिंह ने वार्ड तीन में वार्ड पंच रिछपाल सिंह द्वारा किए अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। गत दिनों हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए टिब्बी प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। टिब्बी एसडीएम डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने तहसीलदार उमा मित्तल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद अतिक्रमण को रेडक्रॉस से चिह्नित भी कर दिया गया।

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement