Voting in MP tomorrow: 5 million voters will decide the fate of 2,899 candidates-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:21 am
Location
Advertisement

MP में कल वोटिंग : 5 करोड़ मतदाता करेंगे 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 नवम्बर 2018 3:14 PM (IST)
MP में कल वोटिंग : 5 करोड़ मतदाता करेंगे 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राज्य में बुधवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव कर्मचारियों की मंगलवार की सुबह से रवानगी शुरू हो गई। कर्मचारी चुनाव सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो रहे हैं। कर्मचारियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने विशेष इंतजाम किए हैं।

राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इनमें से 227 मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक और तीन मतदान केंद्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा जो नक्सल प्रभावित है, वहां मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा।

आयोग के अनुसार, प्रदेश में कुल पांच करोड़ चार लाख से ज्यादा मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 2,63,14,957 और महिला मतदाता 2,40,77,719 हैं। मतदाताओं में 18 से 19 साल के 15,78,167 (3.13 प्रतिशत), 20 से 29 साल के 1,37,83,383 (27.38 प्रतिशत), 30 से 39 साल के 1,28,74,974 (25. 58 प्रतिशत), 40 से 49 साल के 99,30,546 (19. 73 प्रतिशत) मतदाता है।

प्रदेश में कुल 65,341 मतदान केंद्र हैं जिनमें से शहरी क्षेत्र में 17,036 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48,305 मतदान केंद्र हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement