Voter awareness camps will take place from October 23 in colleges and educational institutions-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:04 am
Location
Advertisement

कालेजों और शिक्षण संस्थानों में 23 अक्टूबर से मतदाता जागरूकता शिविर लगेंगे

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 6:21 PM (IST)
कालेजों और शिक्षण संस्थानों में 23 अक्टूबर से मतदाता जागरूकता शिविर लगेंगे
पंचकूला । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को वोट की महता बारे जागरूक करने के लिए विभिन्न शिक्षण महाविद्यालयों एवं पंचायत कार्यालयों में 23 अक्तूबर से 5 नवंबर तक 15 से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएगें।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इन जागरूकता शिविरों में चुनाव संचालन प्रक्रिया व इवीएम वीवीपेटस के संचालन के संबध में विश्वसनियता हेतु जनता को जागरूक किया जाना है। इसके लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है जो समय समय पर इन शिविरों में भाग लेकर आम जन एंव विद्यार्थियों को वोट बनवाने एवं इसके प्रयोग बारे जागरूक करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 में शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को वोट की महता बारे जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 25 अक्तूबर को राजकीय महाविद्यालय बरवाला में विद्यार्थियों तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में आम जन एवं पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 26 अक्तूबर को राजकीय महाविद्यालय कालका, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिंजोर में तीन शिविर आयोजित वोट बनवाने तथा उनके प्रयोग बारे जनता एवं विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा। इसी प्रकार 27 को अक्तूबर राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 तथा 29 अक्तूबर को देवी दयाल इंजीनियंरिंग महाविद्यालय बरवाला व पंचकूला इंजीनियरिंग महाविद्यालय मोली में शिविर आयोजित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर रायपुर रानी व बीरआरएस डैंटल महाविद्यालय जलौली में वोट की महता बारे शिविर आयोजित किए जाएगें।
कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 5 नवंबर को महिला पोलीटेक्निकल कालेज एंव खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी के कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर लोगों को वोट बनवाने के लिए पे्ररित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के निदेशानुसार नए वोट बनवाने तथा नाम शुद्विकरण करवाने तथा जिला की विधानसभा क्षेत्र में अपना पता बदलवाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसलिए जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष हो जाएगी वे अपना नया वोट 30 अक्तूबर तक बनवा सकते है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement