Violence during elections in Andhra Pradesh, TDP worker murder-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:54 am
Location
Advertisement

आंध्र प्रदेश में चुनाव के दौरान हिंसा, टीडीपी कार्यकर्ता की हत्या, यहां जानें

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 2:59 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में चुनाव के दौरान हिंसा, टीडीपी कार्यकर्ता की हत्या, यहां जानें
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के पहले चरण के मतदान में झड़प हिंसक हो गई । यह झड़प अनंतपुर के ताडीपत्री में वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झपड़ हिंसक रूप धारण कर लिया। इसमें टीडीपी नेता एस. भास्कर रेड्डी की मौत हो गई। साथ ही आंध्र प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव समेत 10 लोग घायल हो गए। ,

टीडीपी का आरोप है कि वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं ने भास्कर रेड्डी की हत्या कर दी है। आंध्र में वहीं कई जगहों पर टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना प्रारंभ कर दिया।पुलिस ने बताया कि अनंतपुर जिला के तदिपत्री विधानसभा क्षेत्र में टीडीपी कार्यकर्ता सिद्धा भास्कर रेड्डी पर विपक्षी वाईएसआरसीपी ने कथित रूप से हमला कर उनकी हत्या कर दी है। ,,,
रेड्डी देवापुरम गांव में मतदान केंद्र पर हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गुंटूर और प्रकाशम जिलों समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर दोनों पार्टियों के बीच हिंसा की खबरें आई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement