Villagers said the revenue court became effective, the solution found on the spot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:04 am
Location
Advertisement

ग्रामीणों ने कहा राजस्व अदालत बनी कारगर, मौके पर मिला समाधान

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 मई 2018 9:41 PM (IST)
ग्रामीणों ने कहा राजस्व अदालत बनी  कारगर, मौके पर मिला समाधान
कोटा। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्रामीणों का कहना था कि उनकी शिविर के दौरान काफी सारी समस्याओं का समाधान मिला और यही कारण था कि गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी उन्होंने शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं के समाधान पाएं।

शिविर के दौरान उन्होंने बिजली-पानी संबंधित समस्याएं भी रखी और ग्रामीणों ने गौशाला के लिए जमीन की भी बात इस शिविर के दौरान रखी। ग्रामीणों ने प्रभारी सचिव से बिजली व मांग के अनुरुप पानी की उपलब्धता की कमी बताया जिसके समाधान हेतु आश्वस्त किया गया तथा अभियन्ताओ को समाधान हेतु कहा। शिविर के अंत में उपखंड अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । शिविर के आरंभ में सरपंच अनिता गुलाटी द्वारा ग्राम पंचायत की प्रगति से अवगत कराया गया एवं शिविर के महत्व के बारे में बताया और अतिथियों का स्वागत किया।

लेप टॉप से रेवेन्यू रिकार्ड निकलवाता। शिविर के दौरान ग्रामीण द्वारा खसरे व जमीन से सम्बंधित समस्या रखी। प्रभारी सचिव ने मोके पर ही तहसीलदार से रिकार्ड देखने को कहा तथा लेप टॉप मे उसकी स्थिति देख कर समस्या समाधान करने को कहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement