Village service cooperatives will soon get Warehouse, 5 crore grant-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:03 pm
Location
Advertisement

ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जल्द मिलेंगे गोदाम, 5 करोड़ मंजूर

khaskhabar.com : बुधवार, 04 जनवरी 2017 09:02 AM (IST)
ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जल्द मिलेंगे गोदाम, 5 करोड़ मंजूर
नागौर। गोदामों की कमी से जूझ रही प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। सहकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जल्द ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों व लेम्पस के लिए प्रदेश में गोदामों का निर्माण किया जाएगा। विभाग ने हाल ही में प्रदेश के 17 जिलों की 35 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसके तहत नागौर जिले की नैणिया (परबतसर), सेनणी (मूण्डवा) व जारोड़ा (मेड़ता) ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदामों का निर्माण किया जाएगा। नैणिया व सेनणी में सौ-सौ मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे, जिन पर 10-10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं जारोड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में 15 लाख रुपए की लागत से 250 मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा। गोदाम निर्माण के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नोडल अधिकारी होंगे। प्रबंध संचालक को राशि स्थानांतरित करने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि समिति के पास वैध स्वामित्व में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है या नहीं। प्रदेश के 17 जिलों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए गोदामों का निर्माण किया जाएगा। बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा आठ, झालावाड़ व जयपुर में चार-चार तथा नागौर में तीन और सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ में दो-दो सहकारी समितियों में गोदामों का निर्माण किया जाएगा। चूरू, टोंक, पाली, अजमेर, जोधपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, जालोर, बाड़मेर व राजसमंद की एक-एक सहकारी समिति में गोदाम निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य स्वीकृति जारी होने की तिथि से चार माह में पूर्ण करना आवश्यक है। साथ ही जो राशि जिस प्रयोजन के लिए स्वीकृत की गई है, उसी प्रयोजन में खर्च करनी होगी। स्वीकृत राशि समितियों को तीन किश्तों में गोदाम निर्माण के अनुसार दी जाएगी। इसके अलावा गोदाम निर्माण में यदि पूरी राशि खर्च नहीं हो पाती है तो शेष राशि चारदीवारी निर्माण में खर्च की जाएगी। यदि इसके बाद भी राशि बचती है तो वापस विभाग को लौटाया जाए।
Demo pic

[@ खास खबर Inside Story: सपा का एक विधायक ऐसा भी..]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement