Village ponds will be cleaned in 15 days-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:03 am
Location
Advertisement

पंजाब में गांवों के तालाब 15 दिनों में साफ होंगे

khaskhabar.com : सोमवार, 03 जून 2019 8:23 PM (IST)
पंजाब में गांवों के तालाब 15 दिनों में साफ होंगे
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सोमवार को फैसला किया कि गांवों के सभी तालाबों को 15 दिनों के अंदर साफ किया जाएगा। इसके तहत गाद भी निकाली जाएगी।

प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने प्रशासन को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान सबसे पहले तालाबों को साफ किया जाएगा और गाद निकाली जाएगी।

बाजवा ने कहा कि वह खुद अभियान की प्रगति की प्रतिदिन निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हर तीसरे दिन अभियान का निरीक्षण करेंगे।

मंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के लिए तालाब महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि तालाब का पानी गांववासियों की मौलिक जरूरतें पूरी करते हैं। तालाब जलस्तर बढ़ाने में मदद करते हैं।

ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के प्रधान सचिव अनुराग वर्मा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे प्रतिदिन शाम को स्थिति की प्रगति रिपोर्ट भेजें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement