Vice President seeks cooperation from Rajya Sabha members-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:52 am
Location
Advertisement

उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्यों से सहयोग मांगा

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 जून 2019 10:26 PM (IST)
उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्यों से सहयोग मांगा
नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने गुरुवार को सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी राजनैतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की। सत्र के पहले दिन अपने निवास पर दोपहर के भोजन पर आमंत्रित राज्यसभा सदस्यों से बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति ने उनसे आग्रह किया कि वे जनाकाक्षांओं की पूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

सभी सदस्यों द्वारा सदन की प्रतिष्ठा और गरिमा बनाए रखने तथा सर्वोत्कृष्ट संसदीय मर्यादाओं और परंपराओं का पालन/अनुकरण करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा से देश के सभी विधायी निकायों के लिए आदर्श प्रस्तुत करना अपेक्षित है।

हाल के चुनावों तथा उसमें प्राप्त जनमत का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि समय आ गया है कि सभी दल अपने मतभेदों को दरकिनार कर नए भारत के निर्माण में जुटें।

नायडू ने कहा कि सरकार, विपक्ष तथा सभी दलों के सदस्य, विधेयकों सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण स्वस्थ बहस और विमर्श करें तथा उन्हें पास करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement