Verification of school education board certificates will be done online-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:20 am
Location
Advertisement

विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन ऑनलाइन करेगा

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018 8:51 PM (IST)
विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन ऑनलाइन करेगा
चण्डीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा अब नौकरियां पाने वाले अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन को ऑॅनलाईन किया जाएगा। विभागीय वेरिफिकेशन का कोई शुल्क देय नहीं होगा तथा अन्य प्राईवेट संस्थाओं को वेरिफिकेशन के लिए शुल्क देय होगा। साथ ही 2004 से 2017 तक की सभी परीक्षाओं के परिणामों को ऑॅनलाईन किया जाएगा। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2004 से पूर्व की सभी परीक्षाओं की परिणाम शीटों को डिज़ीटिलाईजेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब होने के बाद अध्यापकों व बच्चों को इन कार्यों के लिए बोर्ड में नहीं आना पड़ेगा और वे घर बैठे ही ये सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन के लिए सेना के साथ हर विभाग को एक कोड दिया जाएगा जिससे वे वहीं से वेरिफिकेशन कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगामी डी.एल.एड., सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर, मुक्त विद्यालय) जुलाई 2018 में होने वाली परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य ऑनलाईन करवाने बारे कार्रवाही चल रही है। इससे परीक्षाओं का परिणाम जल्द घोषित होगा। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षार्थी अपना डुप्लीकेट प्रमाण-पत्र ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगे। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से घर बैठे ही ये सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। इससे परीक्षार्थियों व अभिभावकों के धन के साथ-साथ समय की बचत होगी। उन्होंने आगे बताया कि 14 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री सरल प्लेटफार्म का उद्घाटन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 353 सुविधाओं चालू की जा रही हैं जिसमें बोर्ड के सम्बन्धित ऑनलाईन सुविधाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में जीपीएस बेस्ड परीक्षा केंद्रों की स्थापित की जा रही है जिससे परीक्षाओं में पूरे समय पैनी नज़र रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हॉल ही में सम्पन्न हुई वार्षिक परीक्षाओं के दौरान गठित 404 उडऩदस्तों से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों बारे रिपोर्ट/सूची मांगी गई है। भविष्य में परीक्षा केंद्र बनाने से पूर्व बोर्ड द्वारा रिपोर्ट/सूची के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement