Various events will be organized on JKK on World Tourism Day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:37 am
Location
Advertisement

विश्व पर्यटन दिवस पर जेकेके की तरफ विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 4:30 PM (IST)
विश्व पर्यटन दिवस पर जेकेके की तरफ विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
जयपुर। 'विश्व पर्यटन दिवस' (27 सितंबर) के अवसर पर जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डिजाइन कोहॉर्ट की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में 'आर्किट्रेक्चरल ड्रॉइंग ऑफ मॉन्यूमेंट्स' पर ऑनलाइन लर्निंग क्लास, पब्लिक आर्ट पर एक्सपर्ट के साथ इन्टरेक्टिव टॉक सेशन, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा और रोमांचक क्विज आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे 'पब्लिक आर्ट' पर एक इंटरेक्टिव टॉक के साथ होगी। सेशन में शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार, मुग्धा सिन्हा; आर्किटेक्ट, फोटोग्राफर, शिक्षक और कलाकार एआर. हेमांगी कडू और प्रसिद्ध स्वतंत्र कलाकार, श्री युनूस खिमानी शामिल होंगे। सेशन का संचालन सेंटर फॉर डिज़ाइन एक्सीलेंस (कोड),सेंटर हेड, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वीजीयू), एआर.श्वेता चौधरी द्वारा किया जाएगा। टॉक के बाद दोपहर 12.15 बजे से रोमांचक क्विज का आयोजन होगा। क्विज के बाद 'रोल ऑफ पब्लिक आर्ट्स इन टूरिज्म डवलपमेंट...बिकॉज वर्ड मैटर्स' थीम पर आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के तीन विजेताओं की एंट्रीज को कोड-वीजीयू द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि शनिवार 26 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक है। इसमें भाग लेने के इच्छुक लोग www.vgu.ac.in/wtd पर पंजीकरण करा सकते हैं। ये कार्यक्रम राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कला एवं संस्कृति, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, राजस्थान सरकार और जेकेके द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

दिन भर के कार्यक्रमों का समापन 'आर्किट्रेक्चरल ड्रॉइंग ऑफ मॉन्यूमेंट्स' पर ऑनलाइन लर्निंग क्लास के साथ होगा। यह क्लास शाम 5 बजे जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रस्तुत की जाएगी। इस क्लास का संचालन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन के असिस्टेंट प्रोफेसर शुवांकर बिस्वास द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन लर्निंग क्लास का आयोजन जेकेके और कला एवं संस्कृति, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement