Varanasi Flyover Accident: Yogi Announces Financial Assistance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:57 pm
Location
Advertisement

वाराणसी हादसा: योगी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

khaskhabar.com : बुधवार, 16 मई 2018 08:06 AM (IST)
वाराणसी हादसा: योगी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम वाराणसी में कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने से हुए हादसे की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तीन सदस्यीय एक टीम गठित की है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
योगी ने वाराणसी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख तथा घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य व जिला प्रशासन को हादसा प्रभावितों की हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर का पिलर मंगलवार शाम को गिर गया। इसमें कई गाड़ियां चपेट में आई गईं। हादसे में 12 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। यूं तो मृतकों की संख्या 16 बताई जा रही है, हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है।
मौके परएनडीआरएफ के 250 जवानों द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी वाराणसी रवाना हो गए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित की है, जिसमें कृषि उत्पादन आयुक्त आर.पी. सिंह, मुख्य अभियंता (सिंचाई) भूपेंद्र शर्मा एवं जल निगम के प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल को नामित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने टीम को घटना की पूरी जांच व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने एवं तकनीकी व अन्य सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट देने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement