Varanasi bridge accident : created three member committee to investigate, four suspended-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:03 pm
Location
Advertisement

वाराणसी पुल हादसा : जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई, चार सस्पेंड

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 मई 2018 11:46 PM (IST)
वाराणसी पुल हादसा : जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई, चार सस्पेंड
वाराणसी। वाराणसी के रेलवे कैंट स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से हुए बड़े हादसे के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देर रात मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इस घटना में 18 लोगों की मौत हुई है। इस घटना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी काफी दुखी हैं। इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी तकनीकी पहलुओं की जांच कर 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना में घायलों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनके उपचार में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।

चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सहित चार लोग सस्पेंड

घटना के बाद यूपी सरकार ने चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी सहित चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। हालांकि निलंबित प्रोजेक्ट मैनेजर के आर सुदान का कहना है कि हादसे से उन्हें भी दुख है। हमारी तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई। वे पहले भी कई जगह पुल बना चुके हैं, काम तो काम के तरीके से किया जा रहा था। कोई जल्दबाजी नहीं थी। जांच के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement