Uttarakhand weather department issues very heavy rain alert for next 3 days-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:50 pm
Location
Advertisement

उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन सतर्क

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 अगस्त 2018 1:38 PM (IST)
उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन सतर्क
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को अगले तीन दिनों तक ‘अत्यधिक भारी बारिश’ की चेतावनी जारी की गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में व्यापक बारिश हो रही है। इस बार लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

अधिकारी ने कहा कि देहरादून और उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर के जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि बाजपुर में जलभराव सबसे बड़ी समस्या है। टीचर्स कॉलोनी, बेरिया रोड और रामराज रोड जैसी कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग से चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों में अधिकारियों से सतर्क रहने के लिए कहा है और नदियों के किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement