Uttarakhand government, PM, BJP will hold big public meetings in electoral mode-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:33 pm
Location
Advertisement

उत्तराखंड में चुनावी मोड में सरकार, पीएम, भाजपाध्यक्ष करेंगे बड़ी जनसभाएं

khaskhabar.com : सोमवार, 04 मार्च 2019 3:44 PM (IST)
उत्तराखंड में चुनावी मोड में सरकार, पीएम, भाजपाध्यक्ष करेंगे बड़ी जनसभाएं
देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं की मौजूदगी में हुई पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इस पर कोर ग्रुप ने भी मुहर लगा दी।

भाजपा ने केंद्र व राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं के जरिये मतदाताओं को लुभाने का खाका तैयार किया है तो आचार संहिता लागू होते ही पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेताओं की सभाएं करने का निर्णय लिया है।

इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की राज्य में बड़ी सभाएं तय की गई। इनकी तिथियां बाद में तय की जाएंगी।

पार्टी ने राज्य के 23 लाख घरों में संपर्क कर प्रत्येक परिवार तक प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पहुंचाने का संकल्प भी लिया है। लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में भाजपा के लिए लोस चुनाव खासे अहम हैं। 2014 के लोस चुनाव में पार्टी ने यहां की सभी सीटों पर परचम फहराया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement