Uttar Pradesh will get Rs 1.2 lakh crore revenue from Kumbh Mela-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:18 pm
Location
Advertisement

कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को मिलेगा 1.2 लाख करोड़ रुपए का राजस्व

khaskhabar.com : रविवार, 20 जनवरी 2019 7:12 PM (IST)
कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को मिलेगा 1.2 लाख करोड़ रुपए का राजस्व
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश को प्रयागराज में कुंभ से 1.2 लाख करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। सीआईआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंभ एक आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन है, लेकिन इससे जुड़ी आर्थिक गतिविधियों से 6 लाख लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। यह कुंभ चार मार्च तक चलेगा। विपक्ष लगातार कुंभ मेले पर भारी खर्च को लेकर काफी बवाल मचा रहा है।

आपको बताते जाए कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 दिनों तक चलने वाले कुंभ मेले के लिए 4,200 करोड़ रुपए का आवंटन किया है, यह आवंटन राशि 2013 महाकुंभ मेले की तुलना में तीन गुना अधिक है। यह अब तक का सबसे महंगा कुंभ माना जा रहा है।

इंडस्ट्री बॉडी कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के अनुसार, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 2.5 लाख व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा और एयरलाइन्स और हवाईअड्डों पर करीब 1.5 लाख लोगों के लिए अवसर पैदा हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement