Advertisement
UP: 'ओय गोरिये.. गोली चल जाएगी' और गोली चल गई, नर्तकी की हालत गंभीर

चित्रकूट। नर्तकी 'ओय गोरिये.. गोली चल जाएगी' गाना गाए और गोली न चले, ऐसा हो ही नहीं सकता। जी हां, शनिवार रात मऊ थाना के टिकरा ग्राम प्रधान की बेटी की शादी में नर्तकी यही गाना गा रही थी। तभी एक सिरफिरा युवक स्टेज पर चढ़ा और तमंचे से एक नहीं, तीन गोलियां दागी, जिससे नर्तकी का दाहिना जबड़ा उड़ गया है।
मामला चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव का है। यहां शनिवार रात ग्राम प्रधान की बेटी सपना की शादी थी। वरपक्ष ने बरातियों और घरातियों के मनोरंजन के लिए हमीरपुर जिले के भरुआ कस्बे से कुछ नर्तकियां बुलवाई थी।
कथित तौर पर रात करीब 12 बजे नर्तकी हिना(22) स्टेज पर आई और जैसे ही उसने 'ओय गोरिये.. गोली चल जाएगी' गीत पर नृत्य शुरू किया, कौशांबी जिले का रहने वाला एक युवक तमंचा लहराता हुआ स्टेज पर चढ़ गया। उसे दूल्हे अशोक के रिश्तेदार मिथिलेश और कमलेश ने स्टेज से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन उसने तमंचे से उनपर तीन फायर झोंक दिए।
मामला चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव का है। यहां शनिवार रात ग्राम प्रधान की बेटी सपना की शादी थी। वरपक्ष ने बरातियों और घरातियों के मनोरंजन के लिए हमीरपुर जिले के भरुआ कस्बे से कुछ नर्तकियां बुलवाई थी।
कथित तौर पर रात करीब 12 बजे नर्तकी हिना(22) स्टेज पर आई और जैसे ही उसने 'ओय गोरिये.. गोली चल जाएगी' गीत पर नृत्य शुरू किया, कौशांबी जिले का रहने वाला एक युवक तमंचा लहराता हुआ स्टेज पर चढ़ गया। उसे दूल्हे अशोक के रिश्तेदार मिथिलेश और कमलेश ने स्टेज से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन उसने तमंचे से उनपर तीन फायर झोंक दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चित्रकूट
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
