Uttar Pradesh: Flood havoc in Hamirpur and Prayagraj-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:35 pm
Location
Advertisement

Uttar Pradesh Floods: हमीरपुर और प्रयागराज में पानी का कहर, 80 से अधिक गांव चपेट में

khaskhabar.com : रविवार, 22 सितम्बर 2019 12:35 PM (IST)
Uttar Pradesh Floods: हमीरपुर और प्रयागराज में पानी का कहर, 80 से अधिक गांव चपेट में
हमीरपुर/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur )में बेतवा ( Betwa )और यमुना नदी में बाढ़ आने से 28 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं और अन्य 61 गांव इसकी चपेट में आ गए हैं। यहां 427 परिवारों के 2,052 लोग राहत शिविर में रहकर गुजर कर रहे हैं। प्रयागराज में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण शहरी इलाकों और कई गांवों में पानी घुस गया है। इस वजह से हजारों घर डूब गए हैं। इन घरों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

मौदहा बांध के जेई ए.के. निरंजन ने बताया कि जिले में बेतवा और यमुना नदी में भीषण बाढ़ में 28 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं जबकि अन्य 61 गांव पानी से घिरे हुए हैं। इन गांवों के 427 परिवारों के 2,052 लोग बेघर हो गए हैं और कुछेछा डिग्री कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर में ठहरे हुए हैं। इसके अलावा कुछ बेघर परिवार राठ तिराहा और डिग्गी पुल के ऊपर राजमार्ग के फुटपाथ पर बरसाती की पन्नी से आशियाना बनाए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement