Advertisement
UP : चंदौली में रात में ही उंगलियों पर वोटिंग की स्याही लगवाने का आरोप

वहीं, गठबंधन प्रत्याशी डॉ. संजय चौहान, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह
यादव कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों समर्थकों के साथ अलीनगर थाने पर
धरने पर बैठ गए। इसके बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
चंदौली सदर उपलिाधिकारी (एसडीएम) केआर हर्ष ने बताया कि शिकायतकर्ता पुलिस
स्टेशन में थे। हम उनकी शिकायत के अनुसार कार्रवाई करेंगे। मतदान ईवीएम से
होता है। उंगली या फिर अंगूठे पर स्याही लगने से मतदान नहीं हो जाता है।
उन्हें उस प्राथमिकी में उल्लेख करना होगा कि उन पर स्याही जबरदस्ती लगाई
गई थी।
(IANS)
(IANS)
Advertisement
Advertisement
चंदौली
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
