Uttar Pradesh: BJP plan to gets SP and BSP vote bank Slide 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 7:42 pm
Location
Advertisement

Uttar Pradesh: बीजेपी की नजर अब बसपा और सपा के वोटबैंक पर, यहां जानें गणित

khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 11:17 AM (IST)
Uttar Pradesh: बीजेपी की नजर अब बसपा और सपा के वोटबैंक पर, यहां जानें गणित
पार्टी ने सबसे ज्यादा पिछड़ों और युवाओं के साथ दलितों पर ही भरोसा किया है। मंत्रिमंडल में शामिल 18 चेहरों में 8 पिछड़ी जातियों से है। नए शामिल हुए चेहरों में तीन दलितों के रूप में कानपुर नगर से कमल रानी वरुण, आगरा कैंट से डा़ॅ गिरिराज सिंह, धर्मेश और संत कबीरनगर के घनघटा से विधायक श्रीराम चौहान प्रमुख हैं। पार्टी ने दलितों को शामिल कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह वास्तव में 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र पर काम कर रही है।

पार्टी ने कुछ इसी तर्ज पर वर्ष 2017 में 19 मार्च को हुए मंत्रिमंडल के गठन में भी पांच दलितों के साथ 13 ओबीसी मंत्रियों को शपथ दिलाई थी। इस बार भी ओबीसी व दलित सबसे ज्यादा हैं। 56 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 19 पिछड़े और सात अनुसूचित जाति के लोगों को मंत्री बनाकर भाजपा ने पिछड़े और दलितों की हितैषी बताने का संदेश दिया है। पहली बार गुजर, गड़रिया, जाटव और कहारों को प्रतिनिधित्व देकर सबको खुश करने का प्रयास किया है।

3/4
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement