US welcomes Imran Khan desire for peace with India, Afghanistan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:24 pm
Location
Advertisement

अमेरिका ने इमरान की भारत, अफगानिस्तान के साथ शांति की इच्छा का स्वागत किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 अगस्त 2018 2:35 PM (IST)
अमेरिका ने इमरान की भारत, अफगानिस्तान के साथ शांति की इच्छा का स्वागत किया
वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत और अफगानिस्तान के साथ शांति के महत्व पर जोर देने का स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो की प्रमुख एलिस वेल्स ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री इमरान खान के उन शब्दों का स्वागत करते हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की दोनों सीमाओं पर शांति के महत्व पर चर्चा की है।’’

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वेल्स अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ सितंबर के पहले सप्ताह में इस्लामाबाद का दौरा कर सकती हैं। वेल्स ने कहा कि अमेरिकी की दक्षिण एशिया रणनीति स्पष्ट रूप से अफगानिस्तान की स्थिरता में भारत की भूमिका को चिन्हित करती है और उसे यह निभानी भी चाहिए।

अमेरिकी राजनयिक ने कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान को क्षेत्र में वापस लौटते हुए देखना चाहते हैं।’’ राजनयिक ने स्पष्ट किया कि यह एकीकरण क्षेत्र में किसी अन्य देश की कीमत पर नहीं किया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement